---Advertisement---

झारखंड:पहलगाम आतंकियों को थैंक्यू बोलने वाले बोकारो के नौशाद की असलियत!जानें तो उड़ेंगे होश

On: April 25, 2025 12:37 PM
---Advertisement---

बोकारो: पहलगाम में निर्दोष निहत्थे पर्यटकों पर गोली बारी कर तकरीबन 28 पर्यटकों को मौत की नींद सुलाने वाले आतंकियों के लिए झारखंड को कलंकित करने वाला देशद्रोही बोकारो का युवक मो. कासिम उर्फ नौशाद के संदर्भ में जो खुलासे हो रहे हैं वे काफी चौंकाने वाले हैं।झारखंड ATS की टीम इस समय नौशाद को रांची में हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। दरभंगा से लेकर बोकारो और फिर दुबई तक फैले उसके नेटवर्क की जांच तेज़ी से चल रही है। अब देखना यह है कि और कितने नौशाद जैसे गद्दार अभी भी देश में छिपे बैठे हैं।

गौरतलब हो कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जब देश बेकसूर लोगों की मौत पर शोक में डूबा था। उस वक्त नौशाद इंटरनेट पर बैठकर पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा को “शुक्रिया” बोल रहा था।यही नहीं, उसने दुआएं दीं कि “अल्लाह की रहमत इन आतंकियों पर हमेशा बनी रहे।”

ऐसी जहरीली सोच रखने वाले इस शख्स को झारखंड पुलिस ने गुरुवार (24 अप्रैल 2025) को बोकारो के बालीडीह इलाके से गिरफ्तार किया है।

जैसे-जैसे उससे पूछताछ हो रही है तो जो बातें सामने आ रही हैं। वह काफी चौंकाने वाले हैं।पूछताछ में सामने आया कि नौशाद असल में बिहार के दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन गांव का रहने वाला है। उसका पासपोर्ट भी इसी पते पर बना हुआ है। अब झारखंड पुलिस दरभंगा पहुंचकर उसके नेटवर्क की परतें उधेड़ने में जुटी है।

बताया जा रहा है कि नौशाद स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) में काम करता है, लेकिन सोच उसकी जहर उगलने वाली है। गांव वाले तक उसके बारे में बोलने से कतरा रहे हैं। उसका घर भी खंडहर बन चुका है। कभी-कभार ही गांव आता था। उसके पिता बीएसएल से रिटायर्ड कर्मचारी हैं।

सोशल मीडिया से फैला रहा नफरत

नौशाद सोशल मीडिया पर खुद को “इस्लामिक वकील और डेटा एक्सपर्ट” बताता था, लेकिन असल में वह कट्टरपंथी एजेंडा फैलाने वाला एक बड़ा खिलाड़ी निकला। फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यह खुलकर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ जहर उगलता था। रामनवमी पर हिंसा भड़काना हो या पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द लिखना- इसने किसी मौके को नहीं छोड़ा। इसका ताल्लुक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित देवबंद के वक्फ मदरसे से भी रहा है, जहां से इसने हाफिज और आलिम की पढ़ाई की। इससे पहले धनबाद और चांदपुरा के मदरसों में भी इसकी तालीम हुई।

कनेक्शन सिर्फ पाक से नहीं, आतंकियों से भी!

जानकारी के अनुसार नौशाद का कनेक्शन पटना के गांधी मैदान में हुए बम धमाकों के दोषी आतंकवादी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू से भी जोड़ा जा रहा है। तहसीन वही आतंकी है जो दरभंगा में रहकर इंडियन मुजाहिद्दीन के सरगना यासीन भटकल के साथ मिलकर देश को दहलाने की साजिशें करता था।

दुबई से भी जुड़े हैं तार

नौशाद इंटरनेट मीडिया पर दुबई में रहने वाले अपने भाई के नाम से सिम लेकर सोशल मीडिया अकाउंट्स चला रहा था। एक्स हैंडल पर उसने खुलकर लिखा- “अगर RSS, BJP, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए तो और भी खुशी होगी।” साथ में लगाई गई इमोजी उसके खतरनाक मंसूबों की गवाही देती है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now