---Advertisement---

मायके से ससुराल लौटी और लापता फिर मिली बोरे में विवाहिता की लाश

On: April 25, 2025 1:09 PM
---Advertisement---

बेतिया: बिहार के बेतिया से कुछ सनसनीखेज खबर आ रही है जहां बोरे में बंद एक विवाहिता महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के रागी टोला की चंपा देवी एक रोज पहले ही अपने मायके से ससुराल लौटी थी। ग्रामीणों के मुताबिक ससुराल आने के बाद वह अचानक गायब हो गयी। उसे हर संभावित ठिकानों जगहों पर खोजा गया पर वह नहीं मिली। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस भी एक्टिव मोड में आई और गांव में चंपा देवी को खोजी। रात में पुलिस भी उसे नहीं खोज पायी। अगले रोज भोर में घरवाले फिर से चंपा की तलाश में निकल पड़े। अचानक नहर के किनारे एक बंद बोरा दिखा। बोरा खोलने पर अंदर चंपा देवी की लाश मिली।

उसके पति का नाम माधव महतो बताया गया। मृतका के मायके वालों का इल्जाम है कि उसके पति माधव महतो ने हत्या कर लाश को बोरे में ठिकाना लगाया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now