---Advertisement---

मंईयां सम्मान के लाभुकों के लिए खुशखबरी, 15 मई तक खाते में आ सकती है अगली किस्त

On: May 3, 2025 1:39 PM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत राज्य सरकार 18 से 50 वर्ष की उम्र की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. इस योजना के तहत लाभार्थियों को पहले 1,000 रुपये प्रति माह दिए जा रहे थे, लेकिन विधानसभा चुनावों से पहले सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रतिमाह कर दिया. जनवरी 2025 से यह नई राशि लागू कर दी गई है. अब तक लाभार्थियों को एक साथ तीन महीने की दो किस्तें मिल चुकी हैं, जिससे उन्हें कुल 15,000 रुपये का लाभ मिला है. अब राज्य के लगभग 43 लाख महिला लाभार्थी अप्रैल और मई की किस्त का इंतजार कर रही हैं. खबर है कि सरकार की ओर से तैयारी चल रही है कि 15 मई से पहले इन लाभार्थियों को दो महीने की संयुक्त किस्त के तौर पर 5,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएं. इससे पहले होली से पहले करीब 38 लाख महिलाओं को तीन महीने की किस्त भेजी जा चुकी है.

अभी भी जारी है अपात्र लाभार्थियों की जांच

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलना है जो इसके लिए योग्य हैं. इस वजह से बड़ी संख्या में अपात्र लाभार्थियों की पहचान की जा रही है और उनके खातों की जांच हो रही है. बताया गया है कि अभी भी करीब 13 लाख से अधिक महिलाओं की पात्रता और बैंक खाते की जानकारी का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. पहले जब किस्त जारी की गई थी, तब लगभग 18 लाख महिलाओं को उनके दस्तावेजों में गड़बड़ी के कारण भुगतान नहीं मिल पाया था. बाद में जांच के बाद इनमें से 5 लाख को भुगतान मिला, लेकिन बाकी 13 लाख महिलाओं की जांच प्रक्रिया अब तक जारी है. सरकार का कहना है कि जैसे ही जांच पूरी होगी, इन महिलाओं को भी बकाया राशि ट्रांसफर की जाएगी.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now