---Advertisement---

जमशेदपुर: एमजीएम हादसा,3 मरीजों की मौत,1 गंभीर,स्वास्थ्य मंत्री इरफान पहुंचे, मुआवजे का एलान

On: May 4, 2025 2:12 AM
---Advertisement---

मंत्री ने डीसी को जांच के आदेश दिए, रिपोर्ट तलब की

जमशेदपुर:साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में छज्जा का बड़ा हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें तीन मरीजों की मौत हो गई है। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एमजीएम अस्पताल पहुंचकर खुद से पूरे घटना की जानकारी ली और फिर वहां मौजूद जमशेदपुर के उपायुक्त को जांच के आदेश दिए।

उपायुक्त को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है. स्वास्थ्य मंत्री के साथ जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, पोटका के विधायक संजीव सरदार समेत अन्य लोग भी पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी हासिल की. स्वास्थ्य मंत्री ने यहां ऐलान किया कि सारे मृतकों के परिजनों को पांच – पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा के तौर पर सरकार की ओर से दी जाएगी। इस घटना के दोषियों पर सीधी कार्रवाई करने की बात डॉक्टर इरफान अंसारी ने कही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी यहां पहुंचे थे और उनके साथ ही सारे विधायक भी यहां मौजूद थे।

बता दें कि शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां अस्पताल की चार मंजिला मेडिसिन वार्ड की छत ढहने से तीन मरीजों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। लापता मरीज श्रीचांद का शव देर रात मलबे में मिला। एनडीआरएफ की टीम भी बचाव में जुटी हुई थी।

बताया जाता है कि सबसे ऊपर से गिरी छत नीचे के तल को तोड़ती गई। दूसरी मंजिल पर भर्ती मरीज फर्श टूटकर लटक जाने से नीचे जा गिरे और उनपर मलबा जा गिरा, जिसमें वे दब गए। इनमें दो लोगों लुकास साइमन तिर्की (60) और डेविड जॉनसन की मौत हो गई। दोनों लकवाग्रस्त थे।

इधर, एमजीएम के अधीक्षक डॉ आरके मंधान ने कहा कि प्रभावित एरिया में उस वक्त 10 मरीज थे। घटना की सूचना मिलते ही हमलोग मौके पर पहुंचे। अस्पताल के कर्मचारियों से राहत कार्य शुरू करा दिया। प्रशासन को भी सूचना दे दी गई। थोड़ी देर बाद ही बचाव दल राहत कार्य में जुट गया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जानकारी देते हुए बताया कि एमजीएम जमशेदपुर में एक जर्जर भवन का हिस्सा गिरने से हुआ हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख सहन करने की शक्ति दे। स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम घटनास्थल पहुंची है। ऐसी घटना दोबारा न हो इस बाबत उचित कार्रवाई और कार्ययोजना बनाने के लिए कहा गया है।

घटना की सूचना पर उपायुक्त और एसडीओ समेत कई अधिकारी पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले कर्मचारियों व उसी भवन के पीछे नए अस्पताल निर्माण कर रहे मजदूरों की मदद से मलबे से लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई। करीब 4.20 बजे दमकल गाड़ी भी पहुंची और बचाव कार्य तेज किया गया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now