श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– सगमा प्रखंड के सोनडीहा पंचायत में संचालित अबुआ आवास योजना में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार को सोनडीहा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन सौंपकर पंचायत के मुखिया पति हनुमंत कुमार यादव पर आवास योजना का लाभ दिलवाने के एवज में प्रत्येक लाभुक से 30-30 हजार रुपये की अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लाभुकों — दुलारी देवी, अनीता देवी, विजय राम, विश्वनाथ राम, हरिहर राम आदि — से मुखिया पति ने यह कहकर पैसे लिए कि यह राशि अधिकारियों को देने के लिए आवश्यक है ताकि आवास योजना की राशि स्वीकृत हो सके। आरोप है कि आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों ने किसी तरह मवेशी बेचकर अथवा कर्ज लेकर यह रकम इकट्ठा की और मुखिया पति को दी, परंतु आवास योजना की स्वीकृति न होने के साथ-साथ अब तक उनका पैसा भी वापस नहीं किया गया है। जब लाभुकों ने पैसा लौटाने की मांग की तो मुखिया पति ने साफ इनकार कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में पूर्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी व जिला उपायुक्त को भी आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पुनः एसडीओ के समक्ष गुहार लगाई गई है।
एसडीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दो दिनों के भीतर वे स्वयं मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे। आवेदन देने वालों में दुलारी देवी, अनीता देवी, अजय राम, हरिहर राम, विश्वनाथ राम, विजय राम, राजनाथ राम सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।