जमशेदपुर:नवीन कला केंद्र का “काबूम धूम मचाले सीज़न 2”: 10 मई को ऑडिशन, विजेताओं को मिलेंगे 1.50 लाख
केंद्र की निदेशक मोनिका घोष ने बताया कि यह प्रतियोगिता जमशेदपुर के अलावा रांची और ओडिशा में भी आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।
प्रतियोगिता का सेमीफाइनल जून के अंत में और फाइनल जुलाई में होगा, जिसमें मुंबई से एक सेलेब्रिटी डांसिंग आइकन को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। विजेताओं को कुल 1,50,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, जिसे विभिन्न कैटेगरी के अनुसार बांटा जाएगा। महिलाओं के लिए विशेष श्रेणी भी निर्धारित की गई है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 5 जून से उपलब्ध रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं, जो नवीन कला केंद्र की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
- Advertisement -