---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त ने मंडल डैम के डूब क्षेत्र के लोगों के साथ की बैठक, जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का दिया आश्वासन

On: May 8, 2025 1:38 PM
---Advertisement---

गढ़वा: 08 मई 2025 को जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त शेखर जमुआर ने समाहरणालय सभागार में मंडल डैम के अवशेष कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया, जिसमें पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय, उप निदेशक पिटीआर प्रजेश जेना, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप, डीएफओ साउथ एबिन बेन्नी एब्राह्म, बीडीओ बड़गड़ अमित कुमार, कार्यपालक अभियंता रूपांकन प्रमंडल सं0-2 मेदिनीनगर, पलामू सहित डूब क्षेत्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष, मदगाड़ी “च” की मुखिया, सभी सहायक अध्यापक,आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जेएसएलपीएस के कोऑर्डिनेटर एवं कुछ ग्रामीण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सभागार में आयोजित बैठक में मंडल डैम के निर्माण को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उक्त मौके पर उपायुक्त श्री जमुआर के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि डूब क्षेत्र के अंतर्गत सभी 6 गाँव चिन्हित स्थल पर पुर्नस्थापन के लिए सकारात्मक रवैया अपनाएं। किसी भी प्रकार की नकारात्मकता तथा बाहरी हस्तक्षेप से बचे. किसी भी प्रकार की रुकावट या समस्या आने पर त्वरित उचित माध्यम से जिला प्रशासन को सूचित करें। ज्ञातव्य है कि मंडल डैम निर्माण के अंतर्गत बड़गड़ प्रखंड के मदगाड़ी “च” पंचायत के 6 गाँव डूब क्षेत्र में आते हैं. सर्वे किए गए सभी 780 परिवारों को सरकार द्वारा एक-एक एकड़ जमीन तथा दो किस्तों में 15 लाख रुपया दिया जाना है। इसके अतिरिक्त इन लोगों को नये बसे हुए स्थल पर सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं सहित अन्य सुविधाओं से भी लाभान्वित किया जाना है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now