---Advertisement---

रांची: इसी महीने एकसाथ मिलेगा 3 महीने का राशन, तैयारियां शुरू; जारी हुए ये निर्देश

On: May 11, 2025 3:29 PM
---Advertisement---

रांची: विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राँची, श्रीमती मोनी कुमारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी राँची, श्री प्रदीप भगत की अध्यक्षता में आज 11 मई 2025 को समाहरणालय सभागार में सभी पणन पदाधिकारी, अनुभाजन क्षेत्र राँची, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, राँची जिला, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक राँची, जिला परिवहन-सह-हथालन अभिकर्ता JSFC राँची, सभी परिवहन सह हथालन अभिकर्ता , राँची जिला, तथा लेबर सरदार के साथ विभागीय सचिव, के निर्देशानुसार आपूर्ति संबंधी कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में माह मई 2025 के आवंटित खाद्यान्न का शतप्रतिशत लाभुकों के बीच वितरण का निर्देश दिया गया। बैठक में माह जून एवं जुलाई 2025 के लिए आवंटित खाद्यान्न का एक साथ अग्रिम लाभुकों के बीच वितरण का निर्देश दिया गया।

उक्त आवंटित खाद्यान्न युद्ध स्तर पर भारतीय खाद्य निगम डीपो से प्राप्त कर अधिक से अधिक वाहनों का प्रयोग कर परिवहन-सह-हथालन अभिकर्ता शीघ्रताशीघ्र जन वितरण प्रणाली की दुकानों तक पहुँचाने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि जिन जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को खाद्यान्न प्राप्त हो चुका है। उसे शतप्रतिशत लाभुको के बीच वितरण करना सुनिश्चित करेंगे, किसी भी अनियमितता के लिए संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now