---Advertisement---

पहलगाम के पापियों का पहले हुआ था स्केच जारी अब पोस्टर,सूचना दाता को 20 लाख का इनाम

On: May 13, 2025 6:20 AM
---Advertisement---

जम्मू कश्मीर: पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की जगह ने हत्या धर्म पूछ पूछ कर करने वाले आतंकियों का पहले तो स्केच जारी हुआ था और अब उनके पोस्टर जारी हो गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने उनका पोस्टर शोपियां के कई जगहों पर और चौक चौराहे पर लगा दिए हैं। जिसमें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने की बात कही गई है और उन्हें 20 लाख रुपया इनाम देने की घोषणा की गई है।

बता दें कि पहलगाम के बैसरान घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं। आतंकियों ने टूरिस्ट को निशाना बनाया था।दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार सुबह से सेना से लेकर एनआईए, पुलिस और अन्य एजेंसियां एक्टिव किए गए।

किस भाषा में बोल रहे थे आतंकी!

सूत्रों के अनुसार, बैसरान हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों की पहचान हुई है।हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं. इन आतंकियों ने 15 से 20 मिनट तक लगातार AK-47 से फायरिंग की. हमला करने वाले दो आतंकी पश्तून भाषा में बात कर रहे थे, जिससे स्पष्ट होता है कि वे पाकिस्तानी नागरिक हैं. दो स्थानीय आतंकियों की पहचान भी हुई है. इनके नाम आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख बताए गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, आदिल ठाकुर लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़ा हुआ है और जम्मू-कश्मीर के गुरी, बिजबेहड़ा का रहने वाला है. जबकि आशिफ शेख का कनेक्शन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से है और वो मोंघामा, मीर मोहल्ला (त्राल) का निवासी है. हमले के वक्त एक से दो आतंकियों ने बॉडी कैमरा पहन रखा था और उन्होंने पूरे हमले को रिकॉर्ड किया.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now