---Advertisement---

जमशेदपुर: साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा,गोबरघुसी के सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

On: May 13, 2025 3:44 PM
---Advertisement---

दसवीं में कुल रिजल्ट 99.8% और 12वीं में 99.9%

स्कूल के अध्यक्ष शिव प्रकाश शर्मा और प्राचार्य अरुण कुमार सिंह न छात्रों को दी बधाई

उज्जवल भविष्य की कामना की

जमशेदपुर; साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी पटमदा के कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने अपेक्षा से बेहतर परिणाम दिया। शिक्षकों ने भी बच्चों के पीछे काफी मेहनत की साथी हमारे विद्यालय का रिजल्ट कुल मिलाकर 99.8% रहा। 10वीं के बच्चों ने श्रेष्ठतम अंक हासिल किए, जिसमें आयुष्मान पाठक-90%, श्वेता कुमारी-90%, रौनक अग्रवाल-89%, यश कुमार -87.6%, स्वाती वर्मा-87.6%, आकाश दे -87.2%, प्रीतम दे-86.8%, सिमरन कुमारी-86.6%, अमर ज्योति दत्ता-86.6%, कौशिक कुमार महतो-86.6%

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री शिव प्रकाश शर्मा जी ने बच्चों और शिक्षकों को उनकी सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी। स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए दिया।

कड़ी मेहनत हर सफलता की कुंजी है

विद्यालय के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने अपेक्षा से बेहतर परिणाम दिया शिक्षकों ने भी बच्चों के पीछे काफी मेहनत की साथ ही हमारे विद्यालय का रिजल्ट कुल मिलाकर 99.9% रहा हमारे 12वीं के विज्ञान संकाय के बच्चों ने श्रेष्ठतम अंक हासिल किए, जिसमें शिवानी सिंह-88% बॉबी मिश्रा-83%, साहिल जुनेज-82.4, जयदीप मंडल 81%, श्रेया मित्तल 81%, अंकिता महतो-81%, श्रेया कुमारी-81%, कृष राज-80.4%

हमारे 12वीं के वाणिज्य संकाय में दामिनी शर्मा-79%, सृष्टि अग्रवाल-74% ने श्रेष्ठतम अंक हासिल किए।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री शिव प्रकाश शर्मा जी ने बच्चों और शिक्षकों को उनकी सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी। स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

उक्त जानकारी विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now