---Advertisement---

बड़ी खबर: सहारा निवेशकों को हक दिलाने के लिए हेमंत सरकार हर उपाय करने के लिए तैयार

On: May 13, 2025 4:54 PM
---Advertisement---

रांची: प्रदेश सरकार सहारा निवेशकों को हक दिलाने के लिए हर विधि सम्मत उपाय करने के लिए तैयार है। उक्त आश्वासन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने विश्व भारती जनसेवा संस्थान के प्रतिनिधिमंडल को दिया। उक्त बातें सीएम हेमंत सोरेन ने उस वक्त कही जब उनसे घर मिलने गए प्रतिनिधि मंडल के द्वारा सहारा इंडिया निवेशकों का पैसा वापस दिलाने, जांच आयोग का गठन और राज्य सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में हस्तक्षेप याचिका दायर करने की दिशा में पहल किए जाने का आग्रह किया गया।

हेमंत सोरेन ने सहारा के निवेशकों को हक दिलाने के लिए तमाम जरूरी उपाय करने का आश्वासन दिया है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कहा कि सहारा इंडिया के निवेशकों को हक-अधिकार दिलाने के लिए अबुआ सरकार विधिसम्मत कदम उठाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार विधिसम्मत कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों मे संस्थान के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा, संयुक्त सचिव अशोक कुमार राम, उप सचिव प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और रेजिना सुचिता कच्छप शामिल थे।

निवेशकों के दावे निरस्त किए जा रहे, गठबंधन का आरोप

उल्लेखनीय है कि विधानसभा में भी राज्य सरकार सहारा निवेशकों को हक दिलाने के प्रति आश्वासन दे चुकी है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी सत्तारूढ गठबंधन ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया था।

गठबंधन ने आरोप लगाया था कि निवेशकों के दावे निरस्त किए जा रहे हैं। ऐसे में सरकार निवेशकों को न्याय दिलाने के लिए पहल करेगी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें