---Advertisement---

गोलीकांड पीड़ित से मिलना मुनासिब नहीं समझते विधायक : धीरज

On: May 20, 2025 9:08 AM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा के मेन रोड स्थित विरोट रेस्टोरेंट के मालिक सोनू केशरी उर्फ सन्नी केशरी पर गुरूवार की रात्रि अपराधियों ने फायरिंग किया। इस घटना से गढ़वा के व्यवसायियों में दहशत है। इस संबंध में झामुमो केंद्रीय कमिटी सदस्य धीरज दुबे ने कहा है कि विगत कुछ महीनों से गढ़वा में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आमजन से लेकर व्यवसायी तक खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के लोग बढ़ते हुए अपराध पर चुप्पी साधे हुए हैं। घटना के 5 दिन बाद भी स्थानीय विधायक गोलीकांड के पीड़ित से मिलना मुनासिब नहीं समझे। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राजनीतिक संरक्षण में ही गढ़वा में लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी यह बताएं कि आखिर किस कारण से पीड़ित व्यक्ति से मिलना उचित नहीं समझा?

श्री दुबे ने कहा कि अपराधी गोली चलाने के बाद भी खुलेआम घूम रहे हैं। इस घटना पर भाजपा के किसी भी नेता, कार्यकर्ता और न ही स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी न तो कुछ बोल रहे हैं और न ही अपराध पर अंकुश के लिए जनप्रतिनिधि होने के नाते कोई पहल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले किसी ग्रामीण क्षेत्र में भी अपराध की कोई छोटी घटना भी घटित होती थी तो भाजपा के लोग गढ़वा से लेकर रांची तक मामले को उछालते थे। आज बीच शहर में व्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। इस पर सभी भाजपाई चुप्पी साधे हुए हैं। श्री दुबे ने कहा कि गढ़वा वासियों को अपना जनप्रतिनिधि चुनने पर अब पछतावा हो रहा है। श्री दुबे ने गढ़वा पुलिस प्रशासन से यथाशीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now