---Advertisement---

जमशेदपुर:जेम्को में पेड़ घर पर गिरा, महिला घायल,भारी नुकसान,पहुंचे विधायक सरयू,जुस्को से बात

On: May 21, 2025 12:11 PM
---Advertisement---

महिला का इलाज और नुकसान की भरपाई होगी

जमशेदपुर:जेम्को में अनिल प्रकाश के घर पर पेड़ गिरने की सूचना पाकर देर रात पहुंचे विधायक सरयू राय, तुरंत जुस्को किया फोन कहा जो भी चीज का नुकसान हुआ है उसे जल्द ठीक करें और पीड़ित महिला का हरसंभव इलाज करवाए, विधायक सरयू राय के आश्वासन के बाद पेड़ को सड़क से हटा दिया गया।

जमशेदपुर. जेम्को आजाद बस्ती गुरुद्वारा रोड गेट के सामने मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे तेज आंधी चलने के कारण 50 फीट ऊंचा पेड़ अनिल प्रकाश के घर के ऊपर गिर गया था जिसमें महिला पुष्पा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

साथ ही जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय को सूचना मिलते ही वे मंगलवार की रात 11:00 बजे परिवार के सदस्यों से मिलने घर पहुंचे उन्होंने देखा की पेड़ पूरी तरह घर के ऊपर गिर है साथ ही उन्होंने तुरंत जुस्को के जरनल मैनेजर को फोन किया और कहा की पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करें जो भी सामान का नुकसान हुआ है उसे बना कर दें और पीड़ित महिला का हर संभव इलाज करवाए।

इस मौके पर बुधवार को जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव भी पहुंचे उन्होंने जुस्को के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जो भी सामान क्षतिग्रस्त हुआ है उसे जल्द से जल्द घर मरम्मत करवाए, विधायक सरयू राय के आश्वासन के बाद सड़क पर गिरे पेड़ को कंपनी द्वारा हटा दिया गया।

मौके पर विनोद राय, नवीन कुमार, समारू, करनदीप सिंह, दीप नरायण, महेश प्रसाद, बंटी सिंह, सुरेश राय, सुमन गुप्ता, अनिल कुमार मौजूद थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now