महुआडांड : दौलत के लिए बेटे ने ही करवाई थी बाप की हत्या, पुलिस ने हत्या के मामले का उद्वेदन कर तीन आरोपितों को भेजा जेल

On: September 9, 2023 2:32 PM

---Advertisement---
संवाददाता ꫰ रामप्रवेश गुप्ता
महुआडांड (लातेहार) : 22 जुलाई 2023 को महुआडांड थाना क्षेत्र के सिदरा धवाईटोली में अज्ञात अपराधियों के द्वारा सेवानिवृत शिक्षक कलमेंट लकड़ा की हत्या कर दी गई थी, इस संबंध में महुआडाड़ थाना कांड संख्या 41/2023 दिनांक 23.7.2023 धारा 302 भा०द०वी दर्ज कर छापेमारी दल का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया था। जिस पर डेढ़ महीने के अंदर ही महुआडांड पुलिस प्रशासन के द्वारा हत्या के मामले का उद्वेदन कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुजूर ने बताया की अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि मृतक सेवानिवृत शिक्षक कलमेंट लकड़ा तथा उसके बड़े बेटे मनोज लकड़ा के बीच जमीन जायदाद एवं पेंशन का बंटवारा को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। वही पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान मनोज लाकड़ा ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पिता का घर का जमीन जायदाद एवं पेंशन को पूरा अपने नाम से करना चाहता था इसलिए अपने पिता कलमेंट लकड़ा को जान से मारने की योजना बनाई, और बाद में छोटा भाई यूजिंन प्रभात लकड़ा को भी मारने का प्लान था। इस योजना के अनुसार पहले मनोज लकड़ा ने अपने पिताजी की हत्या करने के लिए अपने दोस्त ग्राम हामी निवासी अशोक राम पिता ननकू राम (उम्र 46 वर्ष) से संपर्क किया। और पूरे काम के लिए 120000 रूपए में तय कर लिया गया इसके बाद ₹20000 मनोज लाकड़ा ने अशोक राम को अग्रिम राशि के रूप में दिया। जिसके बाद अशोक राम ने मनोज लकड़ा के कहने पर अपने मित्र हामी निवासी जितेंद्र राम पिता स्वर्गीय देवनाथ राम (उम्र 28 वर्ष) के साथ मिलकर मनोज लाकड़ा के पिता कलमेंट लकड़ा की हत्या करने के लिए रैकी करना शुरू किया, वही मौका मिलते हैं 22 जुलाई 2023 को धारदार हथियार (गड़ासा) से वार कर कलमेंट लकड़ा की हत्या कर दी। वहीं घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया है। घटना में उपयोग किए गए हथियार और मोबाइल भी बरामद कर पुलिस प्रशासन द्वारा जप्त किया गया। इस छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुजूर, पुलिस निरीक्षक धर्मदेव पासवान, थाना प्रभारी इंचार्ज पु०अनि० रतन टुडू, पु०अनि० मो० जाफर अंसारी,पु०अनि० अजय कुमार दास,पु०अनि० संजय रत्न समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।