---Advertisement---

मशहूर अभिनेता मुकुल देव का निधन, 54 की उम्र में ली अंतिम सांस

On: May 24, 2025 6:28 AM
---Advertisement---

Actor Mukul Dev Passes Away: फिल्मों और टीवी के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव का बीती देर रात निधन हो गया है। एक्टर ने 54 की उम्र में अंतिम सांस ली। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जाता है कि मुकुल देव का निधन दिल्ली में हुआ है। एक्टर के दोस्तों ने बताया है कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। हालांकि मौत की असली वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। एक्टर के निधन की खबर सामने आते ही सिनेमा जगत में शोक की लहर है। कई कलाकार और फिल्म जगत के लोग सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मुकुल देव ने सन ऑफ सरदार, यमला पगला दीवाना, आर राजकुमार, जय हो जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था। वह अपनी दमदार एक्टिंग और अलग-अलग तरह के रोल निभाने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया था। मुकुल देव ने 1990 के दशक में अपना फिल्मी सफर शुरू किया था और जल्दी ही अपनी काबिलियत से लोगों का ध्यान खींचा। उन्‍होंने 1996 में टीवी सीरियल ‘मुमकिन’ से एक्‍ट‍िंग डेब्‍यू किया। उन्होंने चाइना गेट और कयामत: सिटी अंडर थ्रेट जैसी फिल्मों में भी काम किया। ‌उन्‍हें आख‍िरी बार बड़े पर्दे पर 2022 में ‘अंत द एंड’ फिल्‍म में देखा गया था। टीवी पर वह 2018 में आए सीरियल ’21 सरफरोश’ में गुल बादशाह के किरदार में नजर आए थे। जबकि OTT पर 2020 में ‘स्‍टेट ऑफ सीज: 26/11’ वेब सीरीज में नजर आए थे। उनके कई किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now