ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव/बरडीहा: सोमवार को वट सावित्री व्रत के पावन अवसर पर मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार व्रत कर पूजा-अर्चना की। नगर पंचायत क्षेत्र के शिव मंदिर परिसर, देवी मंदिर के समीप सहित ग्रामीण इलाकों के दर्जनों स्थानों पर अहले सुबह से ही महिलाएं सजी-धजी नजर आईं। महिलाओं ने स्नान कर सोलह श्रृंगार किया और वटवृक्ष (बरगद के पेड़) के नीचे विधिवत पूजन किया।

व्रती महिलाओं ने सावित्री और सत्यवान की कथा सुनी और वटवृक्ष की परिक्रमा कर पीले धागे से वृक्ष को बांधा। इस दौरान उन्होंने पति की दीर्घायु, सुख-समृद्धि एवं परिवार की मंगलकामनाओं के लिए प्रार्थना की। पूजा के दौरान मंदिर परिसर और पूजन स्थलों पर भक्तिमय माहौल रहा। कई जगहों पर सामूहिक रूप से भी महिलाओं ने पूजा की।

वट सावित्री व्रत को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। परंपरागत वेशभूषा में सजी महिलाएं सुहाग की सामग्री जैसे चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, पायल, आलता आदि से श्रृंगारित होकर पूजन स्थल पहुंचीं। व्रत में निर्जला उपवास रखकर पूरे दिन पूजा करने का विशेष महत्व होता है।