ख़बर को शेयर करें।

COVID-19 Cases in India: भारत में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। चिंताजनक बात तो ये है कि, भारत में कोविड-19 के 4 नए वैरिएंट मिले हैं, इनमें LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 वैरिएंट शामिल हैं। वहीं, अब देशभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1081 हो गई है।

केरल में 430 सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 208, दिल्ली में 104, कर्नाटक में 100 और गुजरात में 83 केस हैं। वहीं कोरोना वायरस से अब तक 12 लोगों की मौत हुई है। जिसमें एक हफ्ते के भीतर ही 10 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे ज्यादा पांच मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। केरल में दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जयपुर में सोमवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार को 78 साल के कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह राज्य में कोविड के नए वैरिएंट से पहली मौत है। वहीं, ठाणे में 21 साल के युवक की मौत हुई। इससे पहले 17 मई को कर्नाटक के बेंगलुरु में 84 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। भारत में कोविड का JN.1 वैरिएंट सबसे आम है। टेस्टिंग में आधे से ज्यादा सैंपल में यह वैरिएंट मिल रहा है।