ओडिशा में मिली मझिआंव की युवती, कई दिनों से थी लापता; जानें पूरी कहानी

---Advertisement---
मझिआंव (गढ़वा): चंदना गांव से कुछ दिन पहले गायब हुई युवती को मझिआंव पुलिस ने ओडिशा से बरामद किया है। इंतखाब खां की लगभग 23 वर्षीय पुत्री नाजमा खातून, पिछले दिनों लापता हो गई थी जिसके अपहरण का आरोप गांव के ही जिआऊल हक खां पर लगा था और उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। मामले के उद्भेदन हेतु गठित पुलिस टीम ने ओडिशा राज्य के थेलकोई थाना क्षेत्र के कालोनी इलाके से युवती को सकुशल बरामद कर लिया है।
1 जून को युवती का बयान न्यायालय में दंडाधिकारी के समक्ष दर्ज किया गया, जिसके बाद उसने थाना में भी पुलिस को बयान दिया।
अपने बयान में नाजमा खातून ने स्पष्ट रूप से कहा कि उसका अपहरण नहीं हुआ था और न ही चंदना गांव निवासी जिआऊल हक खां (मालिक, राजा टेंट हाउस) इस घटना में शामिल थे। उसने बताया कि उनकी मां नईमा बीबी ने जिआऊल हक खां पर एक साजिश के तहत झूठा अपहरण का केस दर्ज कराया था। वास्तविकता यह है कि वह अपने ननदोई, बभनी (थाना बरडीहा) निवासी आशिक राजा उर्फ छोटू खां के संपर्क में थी और उन्हीं के साथ स्वेच्छा से उड़ीसा चली गई थी।
पुलिस ने गठित की थी विशेष टीम
इस संबंध में मझिआंव थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि कांड संख्या 42/25, धारा 84, 140 (3), 78(1), 352, 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले के उद्भेदन हेतु एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एसआई तपेश कुमार, एएसआई विद्या मछुआ और महिला हवलदार बबीता देवी शामिल थीं। इस टीम ने उड़ीसा के थेलकोई थाना क्षेत्र के कालोनी से नाजमा खातून को बरामद किया।
बरामदगी के बाद नाजमा को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, मामले में फंसाए गए जिआऊल हक खां ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें झूठे केस में फंसाकर उनकी छवि धूमिल करने की साजिश रची गई थी, जिसकी सच्चाई वे जल्द ही सार्वजनिक करेंगे।