गढ़वा: केतार थाना परिसर में मंगलवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें बकरीद का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने कहा कि बकरीद सुख शांति और भाईचारे का प्रतीक है। आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए एक दूसरे का त्यौहार का हम सभी को सम्मान करना चाहिए।
