सिल्ली :- सिल्ली प्रखंड में सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो के पहल पर सिल्ली के विभिन्न स्थानों पर लगेगा हाई मास्ट सोलर लाइट। इसके लिए स्थानों का चिन्हित किया गया है। विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा मंदिर प्रांगण हलमाद,रामपुर
चौक, सिल्ली अस्पताल थाना चौक, रघुनाथ महतो चौक बुढ़ाम, ब्राहमणडीह चौक सिल्ली,
पतराहातु बाजार चौक, सिंहपुर चौक मुरी शामिल है।
सिल्ली के विभिन्न स्थानों पर लगेगा हाई मास्ट सोलर लाइट
- Advertisement -