ख़बर को शेयर करें।

Mahua Moitra Marriage: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने गुपचुप शादी कर ली है। खबर है कि उन्होंने ओडिशा के पुरी से चार बार सांसद रहे और बीजू जनता दल (BJD) नेता पिनाकी मिश्रा से 3 मई को जर्मनी में शादी रचाई। सोशल मीडिया पर महुआ और पिनाकी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों हाथ पकड़े मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि दोनों नेताओं ने इस शादी को बिल्कुल गोपनीय रखा था। हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर पर न तो महुआ और न ही उनकी पार्टी की ओर से कोई बयान आया है।

महुआ मोइत्रा 50 साल की हैं। वह बंगाल के कृष्णानगर से दो बार की सांसद हैं। वहीं, 65 साल के पिनाकी मिश्रा ओडिशा के पुरी के पूर्व सांसद और सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील भी हैं।

TMC की सबसे मुखर सांसदों में से शामिल महुआ मोइत्रा ने इससे पहले डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी, जिससे उन्होंने तलाक ले लिया था। इसके बाद वे तीन वर्षों तक वकील जय अनंत देहाद्रई के साथ रिश्ते में रहीं।

पिनाकी मिश्रा की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी संगीता मिश्री से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। पिनाकी मिश्रा ने अपने सियासी करियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी। वर्ष 1996 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता। बाद में उन्होंने बीजू जनता दल का दामन थाम लिया और पुरी से 2009, 2014 और 2019 में लगातार सांसद चुने गए। 2019 में उन्होंने बीजेपी के नेता संबित पात्रा को शिकस्त दी थी। 2024 में नवीन पटनायक ने उनका टिकट काट दिया और पुरी से अरुप पटनायक को उम्मीदवार बना दिया था।