---Advertisement---

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने रचाई शादी, बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा को बनाया जीवनसाथी

On: June 5, 2025 11:55 AM
---Advertisement---

Mahua Moitra Marriage: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने गुपचुप शादी कर ली है। खबर है कि उन्होंने ओडिशा के पुरी से चार बार सांसद रहे और बीजू जनता दल (BJD) नेता पिनाकी मिश्रा से 3 मई को जर्मनी में शादी रचाई। सोशल मीडिया पर महुआ और पिनाकी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों हाथ पकड़े मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि दोनों नेताओं ने इस शादी को बिल्कुल गोपनीय रखा था। हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर पर न तो महुआ और न ही उनकी पार्टी की ओर से कोई बयान आया है।

महुआ मोइत्रा 50 साल की हैं। वह बंगाल के कृष्णानगर से दो बार की सांसद हैं। वहीं, 65 साल के पिनाकी मिश्रा ओडिशा के पुरी के पूर्व सांसद और सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील भी हैं।

TMC की सबसे मुखर सांसदों में से शामिल महुआ मोइत्रा ने इससे पहले डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी, जिससे उन्होंने तलाक ले लिया था। इसके बाद वे तीन वर्षों तक वकील जय अनंत देहाद्रई के साथ रिश्ते में रहीं।

पिनाकी मिश्रा की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी संगीता मिश्री से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। पिनाकी मिश्रा ने अपने सियासी करियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी। वर्ष 1996 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता। बाद में उन्होंने बीजू जनता दल का दामन थाम लिया और पुरी से 2009, 2014 और 2019 में लगातार सांसद चुने गए। 2019 में उन्होंने बीजेपी के नेता संबित पात्रा को शिकस्त दी थी। 2024 में नवीन पटनायक ने उनका टिकट काट दिया और पुरी से अरुप पटनायक को उम्मीदवार बना दिया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें