---Advertisement---

मानगो में लगे बिना बैटरी की सोलर लाइटें,डीसी जांच करें चोरी या घोटाला: विकास सिंह

On: June 9, 2025 3:26 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर;पूरे झारखंड प्रदेश में बिजली का कम से कम उपयोग हो इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा सभी जिलों में सोलर लाइट लगवाया जा रहा है उसी कड़ी में हाल ही की दिनों में मानगो नगर निगम अंतर्गत मानगो में भी सोलर लाइट लगाए जा रहे हैं जिसका विधिवत शुरुआत स्थानीय विधायक सरयू राय जी ने किया था ।

भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने वीडियो और फोटो भेज कर दावा किया है कि मानगो में कई सोलर लाइट बिना बैटरी के लगा दिए गए हैं विकास सिंह ने कहा यह संदिग्ध और जांच का मामला है बिना बैटरी के सोलर लाइट का कोई वजूद ही नहीं है भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को वीडियो और फोटो भेज कर सोलर लाइट में हुए घोटाला से अवगत कराते हुए बताया कि मात्र सप्ताह भर पहले मानगो के शंकोसाईं रोड नंबर 5 के अंतिम मुहाने में दर्जनों सोलर लाइट लगाए गए हैं जिस दिन से लाइट लगाए गए हैं उसे दिन से आधे लाइट नहीं जल रहे हैं स्थानीय लोगों ने जब इसकी शिकायत विकास सिंह से किया तो मौके पर जाकर वें यथा स्थिति से अवगत हुए तो पता चला कि सोलर लाइट बिना बैटरी का ही लगा दिया गया है विकास सिंह ने कहा की बैटरी सोलर लाइट लगे खंभे के सबसे ऊपरी भाग में लगे हुए रहते हैं जो कुछ सोलर लाइट के खंभे से गायब हैं विकास सिंह ने कहा व्यस्ततम सड़क पर लगभग पच्चीस फीट ऊंचे पतले लोहे के पोल में लगे सोलर प्लेट के नीचे से बैटरी की चोरी हो जाना विश्वास से परे है विकास सिंह ने कहा कि संवेदक और मानगो नगर निगम के मिली भगत से शायद बैटरी घोटाला किया गया है विकास सिंह ने मामले को गंभीर मामला बताते हुए उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से स्वयं देखरेख में जांच करवाने का निवेदन किया है । सोलर लाइट में सोलर प्लेट सूर्य से प्रकाश ग्रहण कर प्लेट के नीचे लगे हुए बैटरी में ऊर्जा संरक्षित करता है उसके बाद उसी ऊर्जा से लाइट जलती है जिसमें बिजली की खपत नहीं होती है बिना बैटरी के सोलर लाइट जल ही नहीं सकता है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now