---Advertisement---

दिल्ली के द्वारका में अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर लगी भीषण आग, जान बचाने कूदे भाई-बहन और पिता; तीनों की मौत

On: June 10, 2025 2:29 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित ‘शब्द अपार्टमेंट’ में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर लगी, जिसने कुछ ही समय में ऊपरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. आग से बचने के लिए दो बच्चे व उनके पिता इमारत से कूद गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, तीनों की ही मौत हो चुकी है. पांच लोगों के परिवार में मां और बेटा घायल हुए हैं. मृतकों में दो बच्चे (जिसमें एक लड़का और लड़की, दोनों की उम्र 10 साल) और पिता यश यादव (35 साल) खुद को बचाने के लिए बालकनी से कूद गए. बच्चों को आकाश अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. वहीं यश यादव को भी आईजीआई अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि गनीमत यह रही कि यश की पत्नी और बड़ा बेटा आग से बच गए.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now