---Advertisement---

टाटा एसेट मैनेजमेंट का नया ऑल-इन-वन इन्वेस्टमेंट ऐप बदलेगा निवेश का तरीका

On: June 12, 2025 6:32 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर:टाटा एसेट मैनेजमेंट ने अपनी तरह का पहला ऑल-इन-वन मोबाइल इन्वेस्टमेंट ऐप लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि यह ऐप भारत में निवेश करने के तरीके को एक नई परिभाषा देगा। ‘एक ऐप। एक दृश्य। असीमित अवसर।’ ब्रांड वादे के साथ पेश किया गया यह ऐप निवेशकों को उनकी पूरी वित्तीय दुनिया की समग्र तस्वीर एक ही स्थान पर देगा।


नया ऐप म्यूचुअल फंड, इक्विटी और बैंक खातों का 360 डिग्री पोर्टफोलियो व्यू, फाइनेंशियल रोडमैप, फायर कैल्क्युलेटर, स्मार्ट कार्ट और इनवेस्टमेंट लर्निंग मॉड्यूल जैसी सुविधाओं से लैस है। यूज़र्स को हर कदम पर मदद के लिए चैटबॉट सपोर्ट भी मिलेगा।


टाटा एसेट मैनेजमेंट के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन और डिजिटल अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि यह ऐप यूज़र्स को उनकी वित्तीय संपत्तियों पर स्पष्टता और नियंत्रण देगा। निवेशकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, यह ऐप सरल, स्मार्ट और सुरक्षित निवेश अनुभव प्रदान करेगा। ऐप गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now