गढ़वा: धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जिले के कुल 15 प्रखंड के 58 पंचायत अंतर्गत 113 ग्रामों में अवेयरनेस एंड बेनिफिट्स सैचुरेशन कैंपस का आयोजन किया जाना है। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित तिथि 15 जून 2025 से 30 जून 2025 के बीच अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी से पंचायत वार तिथि निर्धारित कराकर जिले के कुल 15 प्रखंड के 58 पंचायत अंतर्गत 113 ग्रामों में अवेयरनेस एंड बेनिफिट्स सैचुरेशन कैंपस का आयोजन करते हुए अनुसूचित जनजाति ग्रामों में आवश्यकता अनुसार मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित करने का कार्य किया जायेगा।
जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित कैंप में सभी संबंधित सम्मानित जनप्रतिनिधियों से उपायुक्त ने अपील किया है कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 15 जून 2025 से 30 जून 2025 के बीच आयोजित किए जाने वाले कैंपों में भाग लेकर ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित करने में सहयोग प्रदान करें। उक्त कैंप के आयोजन का शुभारंभ उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा 16 जून 2025 दिन सोमवार से प्रखंड रमकंडा से की जाएगी।