---Advertisement---

रांची: हथियार के साथ नाबालिग सहित 2 गिरफ्तार, एक फरार

On: June 15, 2025 5:23 AM
---Advertisement---

रांची: खरसीदाग ओपी क्षेत्र में अपराध की बड़ी साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया। पुलिस ने बायोडायवर्सिटी पार्क के पास हथियार के साथ दो संदिग्ध युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक 3.15 बोर का देशी कट्टा, 2 कारतूस, 2 मोबाइल फोन जब्त किये हैं।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बायोडायवर्सिटी पार्क के पास हथियार के साथ तीन संदिग्ध युवक हथियार के साथ घूम रहे हैं। घूमने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर तीनों युवक बेरेटोली जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक नाबालिग को मौके से दबोच लिया, जबकि बाकी दो युवक जंगल की ओर फरार हो गए। पकड़े गए नाबालिग से पूछताछ के बाद दो अन्य युवकों की पहचान हुई, जिसमें से एक आरोपी प्रफुल्ल कच्छप को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग से पूछताछ की गयी, तो पता चला कि नितीश और प्रफुल्ल ने उसे कट्टा रखने के लिए दिया था। सभी ने हथियार के बल पर धमकी देकर पैसा कमाने की योजना बनाई थी।

खरसीदाग ओपी प्रभारी के अनुसार, प्रफुल्ल कच्छप के खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। फिलहाल पुलिस तीसरे फरार आरोपी नितीश की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now