ख़बर को शेयर करें।

पिन्टू कुमार                        

गढ़वा: विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के तत्वावधान में गढ़वा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तीन यूनिट रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान देने का कार्य किया गया। इस पुनीत कार्य में स्वयं क्लब के अध्यक्ष डॉ. असजद अंसारी, मुकेश यादव और विक्की कुमार ने भाग लिया।

डॉ. असजद अंसारी ने बताया कि उन्हें यह जानकारी उनके पिता डॉ. यासीन अंसारी से मिली कि दूधवल पंचायत के मखातू गांव निवासी इमामुद्दीन अंसारी एप्लास्टिक एनीमिया नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और उनका हीमोग्लोबिन स्तर मात्र 2 ग्राम प्रति डेसीलीटर है। इस जानकारी के मिलते ही वे तुरंत ब्लड बैंक पहुंचे और बिना विलंब किए रक्तदान किया। डॉ. असजद का यह 37वां रक्तदान था। वे लगातार रक्तदान को लेकर सक्रिय रहते हैं और विभिन्न संगठनों के माध्यम से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं।

उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और कई गंभीर बीमारियों से भी बचाव होता है।

इस मौके पर क्लब के कोषाध्यक्ष अनिल सोनी, सह सचिव संतोष कश्यप, डॉ. नौशाद आलम समेत कई लोग मौजूद रहे और इस सेवा कार्य की सराहना की। विश्व सिकल सेल दिवस पर किया गया यह रक्तदान न केवल एक बीमार व्यक्ति के जीवन को संबल देने वाला कार्य था, बल्कि यह पूरे समाज को प्रेरणा देने वाला भी है।