---Advertisement---

अमेरिकी हमले के बाद ईरान का पलटवार, तेल अवीव समेत कई शहरों पर मिसाइलों की बौछार

On: June 22, 2025 7:29 AM
---Advertisement---

Israel-Iran War: ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद मिडिल ईस्ट की जंग अब अपने सबसे खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। अमेरिका ने 21 जून की रात ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर सफल सैन्य हमला किया। वहीं ईरान का कहना है कि उसके परमाणु ठिकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस हमले से भड़के ईरान ने अब पलटवार शुरू कर दिया है। ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बारिश शुरू कर दी है। ईरान ने इजरायल पर 30 मिसाइलें दागी हैं। तेल अवीव में लगातार सायरन बज रहे हैं। इजरायल के कई शहरों में तेज धमाकों की आवाज सुनी गई है। तेल अवीव जैसे प्रमुख शहरों में लगातार लोगों को अलर्ट भेजकर सुरक्षित जगहों पर पनाह लेने के लिए कहा जा रहा है और ब्लास्ट की आवाज सुनाई दे रही है।

इजरायली मीडिया का कहना है कि ईरान ने मिसाइल के जरिए उत्तरी और मध्य इजरायल के शहर – हाइफा, नेस जियोना, रिशोन लेजियन, तेल अवीव पर हमला किया है। ईरानी मिसाइलों के हमले के बाद बचाव सेवाओं और रिपोर्टों के अनुसार, मध्य इजरायल में कम से कम 11 लोग घायल हो गए, जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अमेरिका, ईरान और इज़रायल के बीच यह ताजा टकराव अब सीधे सैन्य मोर्चे पर आ चुका है, और इसकी आग पूरे मध्य-पूर्व को अपनी चपेट में लेने की आशंका है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now