---Advertisement---

एक पेड़ पांच पुत्र के समान : आशा लकड़ा

On: June 22, 2025 4:27 PM
---Advertisement---

रांची: आज पंडरा बाजार समिति प्रांगण में झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ओझा द्वारा पर्यावरण की रक्षा को लेकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती आशा लकड़ा जी ने फलदार वृक्ष लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।

श्री आशा लकड़ा ने कहा कि पेड़ पौधे पर्यावरण का संतुलन बनाए रखते हैं। पेड़ पौधों से हमें छाया मिलती है। एक पेड़ पांच पुत्र के समान है। सभी अपने-अपने जन्मदिन पर शादी की सालगिरह पर एक वृक्ष जरुर लगाएं।

जनशक्ति मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ओझा ने बाजार के सभी साथियों से भी आग्रह किया कि सभी अपने-अपने घर एवं आसपास में एक पेड़ जरूर लगाए।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय कुमार जायसवाल , बिंदुल वर्मा, मंतोष सिंह, नीतू मधु कुमार, शिव शर्मा सिंह, बाली राय, महेंद्र राय, संजय पासवान सहित पंडरा बाजार समिति के सैकड़ो मजदूर उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now