---Advertisement---

इजरायल ने ईरान के 6 एयरबेस पर किया हमला, दावा- 15 फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर किए नष्ट

On: June 23, 2025 10:13 AM
---Advertisement---

Israel-Iran War: इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने ईरान के पश्चिमी, पूर्वी और मध्य इलाकों में स्थित 6 हवाई अड्डों- मशहद, तेहरान, हमादान, देजफुल, शाहिद बख्तरी और तबरीज पर एयर स्ट्राइक की है और उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया है।

इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि इन हमलों में ईरान के कम से कम 15 फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर तबाह किए गए। IDF ने कहा है कि ईरान के जिन विमानों को निशाना बनाया गया, वे इजरायली विमानों पर हमले और इजरायल के ऑपरेशनों को रोकने के मकसद से तैयार किए जा रहे थे।

इजरायली सेना ने यह भी कहा कि इस हमले में कई सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल लॉन्च और स्टोरेज साइट्स को भी नष्ट कर दिए गए। ये हमले ड्रोन से किए गए थे। इजराइली हमलों में रनवे, अंडरग्राउंड बंकरों, एक ईंधन भरने वाले विमान और ईरान के F-14, F-5 और AH-1 जैसे फाइटर जेट को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now