---Advertisement---

मझिआंव: विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की एसडीएम ने की जांच

On: June 27, 2025 4:05 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मझिआंव प्रखंड अंतर्गत रपुरा गांव के प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर स्थानीय लोगों द्वारा जबरदस्ती जोत कोड़ के आरोप संबंधी शिकायत की स्थल जांच की।

इस दौरान वे अपने साथ अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी तथा अमीन को भी साथ ले गए थे। मौके पर पहुंचकर उन्होंने न केवल शिकायत करने वाले प्रधानाचार्य बल्कि जिन पर अतिक्रमण का आरोप था उन किसानों को तथा स्थानीय लोगों को भी बुलाया गया था। सभी पक्षों से आवश्यक पूछताछ कर एसडीएम ने अंचल अधिकारी एवं उनकी राजस्व टीम को दो दिनों में नापी एवं अन्य जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा।

एसडीएम ने संबंधित प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि जब भी विद्यालय में कोई कानून व्यवस्था से जुड़ा विषय सामने आए तो वे प्रशासनिक पदाधिकारियों को शिकायत के साथ साथ अपने जिला शिक्षा अधीक्षक या प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को जरूर बताएं।

 

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now