---Advertisement---

नापाक पाक नहीं आ रहा बाज, ऑपरेशन सिंदूर में तबाह किए गए आतंकी ठिकानों के पुनर्निर्माण में लगा पाकिस्तान

On: June 28, 2025 12:06 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंक के अड्डों को तबाह किया। लेकिन अब पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादी लॉन्च पैड और प्रशिक्षण शिविरों को फिर से एक्टिव करने की तैयारी चल रही है। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि पाकिस्तानी सेना, उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई और सरकार कथित तौर पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और आस-पास के इलाकों में इन आतंकवादी बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए पर्याप्त धन और पूरा समर्थन मुहैया कर रही है।

हाल ही में बहावलपुर में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी। इस बैठक में जैश, लश्कर, हिजबुल और TRF सहित दूसरे आतंकी संगठनों के टॉप कमांडर और आईएसआई अधिकारी मौजूद थे। इसमें आईएसआई ने ध्वस्त किए गए आतंकी कैंप और लॉन्च पैड्स को दोबारा से रिडेवलप करने के लिए फंडिंग और ह्यूमन रिसोर्स देने का बड़ा अश्वासन दिया था।

ये आतंकी कैंप घने जंगलों में और ऐसी जगहों पर बनाए जा रहे हैं, जहां किसी की नजर न पड़े। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि ये अड्डे इतने खुफिया हों कि ड्रोन या सैटेलाइट भी इन्हें न पकड़ पाएं। कई छोटे-छोटे ट्रेनिंग कैंप बनाए जा रहे हैं। हर कैंप में 200 से ज्यादा आतंकियों को ट्रेनिंग नहीं दी जाएगी, ताकि ये कैंप किसी की निगरानी में न आएं। हर कैंप की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी सेना के खास ट्रेंड गार्ड्स तैनात किए जाएंगे, जो आधुनिक मशीनों से निगरानी करेंगे।

जिन इलाकों में इन शिविरों का पुनर्निर्माण हो रहा है, उनमें लूनी, ताइपु पोस्ट, जमीला पोस्ट, फॉरवर्ड कहुटा, छोटा चक और जंगलोरा शामिल हैं। इसके अलावा पीओके के 13 लॉन्चपैड जैसे केल, शारदी, लीपा घाटी, चकोटी और नियाली को भी दोबारा तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा आईएसआई जम्मू सेक्टर में मसरूर बड़ा भाई, चपरार, लूनी और शकरगढ़ में लॉन्चपैड और ड्रोन केंद्र को पुनः सक्रिय कर रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now