पोटका:भारी बारिश और लव कुश स्कूल छात्रावास में घुसा पानी,ग्रामीणों की सतर्कता से 160 बच्चों को बचाया गया
पोटका :पोटका में बीती रात हुई भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और गुडरा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जिसके कारण लव कुश इंग्लिश स्कूल छात्रावास में सो रहे 160 बच्चों की जान खतरे में आ गई लेकिन इस बात की भनक लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और किसी तरह आनन फानन में बच्चों को बचाया गया। इस बात की खबर मिलते ही बीडीओ अरुण कुमार मुंडा,सीओ निकीता बाला,कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान सहित प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर कैंप किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी तट पर होने के कारण रात में इस छात्रावास में धीरे धीरे पानी प्रवेश करने लगा। छात्रावास में 160 बच्चे अध्ययनरत हैं और घटना के समय रात में सो रहे थे। भारी बारिश का पानी छात्रावास में घुसने की सूचना मिलते ही पांडरशुली सहित आसपास के ग्रामीण छात्रावास पहुंचे एवं रेस्क्यू कर सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बचाया जा सका।सूचना पाकर
- Advertisement -