---Advertisement---

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 8 घंटे पहले तैयार होगा रिजर्वेशन चार्ट; इन नियमों में भी हुआ बदलाव

On: June 30, 2025 4:38 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे जल्द ही ट्रेन टिकट बुकिंग प्रणाली में बड़े बदलाव करने जा रहा है, पूरी बुकिंग प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा सरल, तेज और भरोसेमंद बन जाएगी। ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले बनने वाला रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। यह बदलाव उन यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा, जिन्हें अपनी सीट की जानकारी मिलने में देरी होती थी, खासकर वे जो दूर से यात्रा कर ट्रेन पकड़ने आते हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए इसे फेज़-वाइज़ लागू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि यात्री धीरे-धीरे इस बदलाव में ढल सकें।

तत्‍काल ट‍िकट के ल‍िए सख्‍त न‍ियम

1 जुलाई 2025 से, तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्री का आईआरसीटीसी अकाउंट वेरिफाइड होना जरूरी होगा। OTP आधारित पहचान की प्रक्रिया भी इसी साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। इस बदलाव का मकसद है एजेंट बुकिंग या फर्जी अकाउंट्स के जरिए हो रही धांधली पर रोक लगाना और सही यात्रियों को प्राथमिकता देना। इससे टिकट बुकिंग प्रक्रिया में धोखाधड़ी की संभावना घटेगी, और सिस्टम ज्यादा सुरक्षित होगा।

नई PRS प्रणाली

रेलवे की तकनीकी इकाई CRIS एक पूरी तरह नई PRS प्रणाली विकसित कर रही है, जिसे दिसंबर 2025 तक लॉन्च किया जाएगा। अभी जहां प्रति मिनट लगभग 32,000 टिकट बुक होते हैं, वहीं नई प्रणाली 1.5 लाख टिकट प्रति मिनट तक प्रोसेस कर सकेगी। सिस्टम में बेहतर स्पीड, ज्यादा लचीलापन, और यूज़र फ्रेंडली इंटरफेस होगा। यह अपग्रेड रेलवे को भीड़ के समय (जैसे त्योहारों या समर वेकेशन) में बुकिंग से जुड़ी समस्याओं को काफी हद तक हल करने में सक्षम बनाएगा। पूछताछ की क्षमता भी बढ़ जाएगी। अभी एक मिनट में 4 लाख पूछताछ हो सकती हैं। नई प्रणाली में 40 लाख पूछताछ प्रति मिनट हो सकेंगी। नई प्रणाली में कई नई सुविधाएं भी होंगी। इसमें अलग-अलग भाषाओं में जानकारी मिलेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now