---Advertisement---

अमेरिका में ISKCON मंदिर पर गोलीबारी, भारत ने जताई कड़ी नाराजगी

On: July 2, 2025 2:47 AM
---Advertisement---

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका में एक बार फिर हिन्‍दू मंदिर को निशाना बनाया गया है। यूटा के स्पैनिश फोर्क में स्थित इस्कॉन राधा कृष्ण मंदिर पर अज्ञात शख्‍स ने गोलियां चलाई। करीब 20 से 30 राउंड गोलियां मंदिर की तरफ फायर की गई हैं। इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। इस्कॉन ने कहा कि ये घटना रात के समय हुई जब भक्त और मेहमान अंदर मौजूद थे।

सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने एक्‍स पर लिखा कि “हम यूटा के स्पैनिश फोर्क में इस्कॉन ISKCON मंदिर में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना की कड़ी निंदा करते हैं। वाणिज्य दूतावास सभी भक्तों और समुदाय को पूरा समर्थन देता है और स्थानीय अधिकारियों से अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाकर कार्रवाई करने का आग्रह करता है।”

आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब अमेरिका में किसी हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां मंदिरों पर हमले किए गए हैं। कैलिफोर्निया में चिनो हिल्स स्थित बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की थी। ये घटना इस साल नौ मार्च की है। इस तरह से कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में बीएपीएस हिन्दू मंदिर को अपवित्र कर दिया गया था तथा दीवार पर नारे लिखकर कहा गया ‘हिन्दुओं वापस जाओ!’ न्यूयॉर्क के मेलविले में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया था और घृणा फैलाने वाले संदेश लिखे गए थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now