---Advertisement---

पूर्वी सिंहभूम SSP ने की बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों थानेदारों की फेर बदल,देखें कौन कहां!

On: July 3, 2025 1:48 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के जिले पुलिस कप्तान पीयूष पांडेय ने जिले के पुलिस अफसरों में एक बार फिर से बड़ी फेर बदल की है। पुलिस कप्तान के जारी आदेश के मुताबिक 15 अफसर और थानेदारों को इधर-उधर किया गया है। कई थानों के प्रभारियों को नए पदों पर भेजा गया है, जबकि दो अधिकारियों को गोलमुरी पुलिस लाइन में क्लोज किया गया है।

देखें सूची


सचिन कुमार दास को एमजीएम थाना प्रभारी बनाया गया है।

अविनाश कुमार को परसुडीह थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित किया गया है।

बैजनाथ कुमार, जो घाटशिला अंचल निरीक्षक थे, अब जुगसलाई थाना प्रभारी बनाए गए हैं।

मोहम्मद फैज अहमद, जो अब तक परसुडीह थाना प्रभारी थे, को सीसीआर का इंस्पेक्टर बनाया गया है।

मधुसूदन डे को घाटशिला थाना प्रभारी से हटाकर जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

गुलाम रब्बानी खान, सिदगोड़ा थाना प्रभारी थे, अब पटमदा अंचल निरीक्षक बनाए गए हैं।

निरंजन कुमार, मानगो थाना प्रभारी को सीतारामडेरा थाना प्रभारी बनाया गया है।

भूषण कुमार, गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी से बिष्टुपुर साइबर अपराध थाना में पदस्थापित किए गए हैं।

बिरेंद्र कुमार को सिदगोड़ा थाना प्रभारी, जबकि

नित्यानंद प्रसाद को मानगो थाना प्रभारी बनाया गया है।

वंश नारायण सिंह को घाटशिला थाना प्रभारी बनाया गया है, जिन्हें पटमदा अंचल निरीक्षक के पद से हटाया गया है।

शैलेंद्र को गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है।

पवन कुमार, सुंदरनगर थाना प्रभारी और

विवेक कुमार पंडित, बिरसानगर थाना प्रभारी को गोलमुरी पुलिस लाइन में क्लोज कर दिया गया है।

अमित कुमार चौधरी को बिरसानगर थाना प्रभारी, और

अजीत कुमार मुंडा को सुंदरनगर थाना प्रभारी के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।पुलिस महकमे में इस फेरबदल को प्रशासनिक मजबूती और कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। एसएसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल प्रभाव से अपने-अपने पदभार ग्रहण करें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में तत्परता दिखाएं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now