गढ़वा: एशिया महाद्वीप की विश्व स्तरीय एसआईएस ग्रुप के द्वारा 1 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक गढ़वा जिला के शिक्षित युवाओं के लिए जिले के सभी थाना परिसर में कैंप लगाया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसकी जानकारी ग्रुप कमांडर रमेश कुमार जसवाल ने देते हुए कहा है कि गढ़वा और पलामू संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामीण और शहरी युवाओं के लिए स्थाई रोजगार का यह सुनहरा मौका है, जिसमें 565 पदों को भरी जाएगी और युवाओं के चयन के बाद गृह मंत्रालय के अंतर्गत सिविल डिफेंस वॉरियर की ट्रेनिंग, पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन तथा प्रमाण पत्र देकर SIS LIMITED में स्थाई नियुक्ति दी जाएगी। यह भर्ती भारत सरकार की ELI योजना के तहत है। प्रशिक्षण के दौरान पोशाक, रहने और भोजन के लिए जमा की गई राशि से 15 हजार रुपए अधिक, 6 माह एवं 1 वर्ष के भीतर सीधे अभ्यर्थी के खाते में सरकार द्वारा वापस किया जाएगा। यह योजना सीमित समय के लिए है।
क्या मिलेगा वेतन और क्या क्या मिलेगी सुविधाएं, रमेश कुमार जसवाल ने जानकारी देते हुऐ बताया कि युवाओं को प्रारंभिक वेतनमान 14000 से 32000 रुपए तक होगी, जो SIS GROUP की कंपनियां SIS Limited, SIS SISCO, SIS Prosegur, एवं TERNINEX के लिए मान्य होगा। इनकी तैनाती राज्य जहां होगी वहां सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अंतर्गत अन्य भत्ता, सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन पीएफ, ग्रेच्युटी, ईएसआई ग्रुप इंश्योरेंस, बोनस, मेडिक्लेम, दो बच्चों को आईपीएस देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था, (ESOP) एम्प्लॉय स्टॉक ऑप्शन स्कीम के तहत शेयर का वितरण तथा स्थानांतरण के दौरान यात्रा भत्ता, रियायती आवास एवं रियायती मेस की सुविधा दी जाती है।
कहां कहां होगी जवान की सेवा की पदस्थापना, एसआईएस के मुख्य कार्य स्थल, लाल किला, कुतुब मीनार, फतेहपुर सीकरी, खजुराहो, सांची स्तूप, स्टेट बैंक एटीएम, बैंक ऑफ बड़ौदा, बिरला ग्रुप, हिंडालको, विप्रो, बीसीसीएल,भारतीय पुरातत्व विभाग के स्मारक, एयरपोर्ट ,टोल टैक्स, टाटा, बिरला, जिंदल एम्स, मेट्रो , होटल, आई सैक्टर, कॉरपोरेट सैक्टर एयरपोर्ट, जेएसडब्ल्यू प्लांट इत्यादि जगहों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
नियुक्ति के लिए क्या क्या मापदंड होंगे, भर्ती से संबंधित जानकारी देते हुए एसआईएस के ग्रुप कमांडर रमेश कुमार जसवाल ने बताया कि सुरक्षा अधिकारी कैडर(आधिकारी सेवा) में नियुक्त होने के लिए उम्मीदवार का स्नातक होना अनिवार्य है और सुरक्षा जवान के लिए 10वीं पास या फेल तथा सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही 167.5 सेंटीमीटर हाइट से ऊपर और 19 वर्ष से 45 वर्ष उम्र और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है।