---Advertisement---

टोल दरों में 50% तक की कटौती, इन राष्ट्रीय राजमार्गों पर मिलेगा फायदा; जानें डिटेल्स

On: July 5, 2025 5:49 AM
---Advertisement---

Toll Tax: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों के उन हिस्सों पर टोल फीस 50 फीसदी तक घटा दी है, जहां ब्रिज, टनल, फ्लाईओवर या एलिवेटेड हाईवे बने हुए हैं। यह फैसला कमर्शियल गाड़ियों के मालिकों को बड़ी राहत देगा, क्योंकि इन्हें अब तक बहुत ज्यादा टोल देना पड़ता था। पहले इन स्ट्रक्चर वाले हिस्सों पर टोल सामान्य रोड की तुलना में 10 गुना ज्यादा था। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे, नासिक फाटा-खेड़ और दानापुर-बिहटा जैसे कई हाईवे पर इसका सीधा फायदा मिलेगा।

मंत्रालय ने नए टोल शुल्क को समझाने के लिए कुछ उदाहरण दिए हैं। एक उदाहरण में बताया गया है कि अगर राष्ट्रीय राजमार्ग का कोई हिस्सा 40 किलोमीटर लंबा है और यह पूरी तरह से किसी संरचना से बना है, तो न्यूनतम लंबाई की गणना इस तरह होगी: संरचना की लंबाई को दस गुना करें, यानी 10 x 40 = 400 किलोमीटर, या फिर राजमार्ग के कुल हिस्से की लंबाई को पांच गुना करें, यानी 5 x 40 = 200 किलोमीटर। टोल शुल्क की गणना कम लंबाई, यानी 200 किलोमीटर के आधार पर होगी। इसका मतलब है कि इस मामले में टोल शुल्क सड़क की आधी लंबाई, यानी 50 फीसदी पर ही लिया जाएगा।

पुराने टोल प्लाजा पर यह नियम अगली टोल रिवीजन डेट से लागू होगा। नए टोल प्लाजा पर ऑपरेशन शुरू होने की तारीख से यह नियम लागू होगा। जिन टोल प्लाजा का संचालन किसी प्राइवेट कंपनी के पास है, वहां यह नियम एग्रीमेंट की अवधि खत्म होने के बाद लागू होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now