---Advertisement---

पुलवामा हमले के लिए Amazon से खरीदा गया था विस्फोटक, गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले आतंकी को PayPal से पेमेंट; FATF का खुलासा

On: July 8, 2025 4:04 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: 2019 में पुलवामा और अप्रैल 2022 में गोरखनाथ मंदिर में हुए आतंकी हमले को लेकर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। खुलासा हुआ है कि पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल हुए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का एक प्रमुख घटक एल्यूमिनियम पाउडर को ई-कॉमर्स वेबसाइट AMAZON से मंगवाया गया था। ऑर्डर मे गुप्ट इंटरनेट नेटवर्क वीपीएन का इस्तेमाल हुआ था। पेमेंट PayPal से ऑनलाइन की गई थी। जबकि गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले आतंकी को भी PayPal से पेमेंट की गई थी।

बता दें कि पुलवामा हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 कर्मियों ने अपनी जान गंवाई थी। एफएटीएफ ने अप्रैल 2025 में हुए पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए जून में कहा था कि वित्तीय सहायता के बिना ऐसे हमले संभव नहीं थे। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी।

एफएटीएफ ने बताया कि 3 अप्रैल 2022 को गोरखनाथ मंदिर में हुई घुसपैठ में किस तरह आतंकियों ने ऑनलाइन भुगतान सेवा का इस्तेमाल किया था। बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड द लेवेंट (आईएसआईएल) की विचारधारा से प्रभावित एक व्यक्ति ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था। शख्स ने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर धारदार दरांती से हमला किया था। इसमें जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना में दोषी शख्स मुर्तजा अब्बासी के पास से पुलिस को मजहबी किताब, धारदार हथियार, उसके मोबाइल और लैपटॉप से मिले जेहादी वीडियो आदि मिले थे।

वित्तीय जांच से पता चला है कि हमले की कोशिश करने वाले आरोपी ने जानकारी दी कि आईएसआईएल के समर्थन में पेपाल (PayPal) के माध्यम से 6,69,841 रुपये विदेश भेजे थे और इसके लिए उसने आईपी पते को छिपाने के लिए वीपीएन सेवाओं और अंतरराष्ट्रीय तीसरे पक्ष के लेनदेन का इस्तेमाल किया था। उसे एक विदेशी स्रोत से 10,323.35 रुपये भी मिले।

इन दोनों मामलों को उदाहरण के तौर पर पेश करते हुए एफएटीएफ ने आगाह किया है कि ई-कॉमर्स और डिजिटल भुगतान सेवाएं अगर गलत हाथों में जाएं तो वे आतंक को बढ़ावा देने का माध्यम बन सकती हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now