---Advertisement---

स्क्रीन अकैडमी का शुभारंभ,भारतीय सिनेमा के उभरते सितारों को तराशने का शानदार मंच

On: July 11, 2025 7:19 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: इंडियन एक्सप्रेस समूह और स्क्रीन ने भारतीय सिनेमा की उभरती प्रतिभाओं को संवारने और उन्हें रचनात्मक मंच देने के उद्देश्य से बुधवार को ‘स्क्रीन अकैडमी’ की शुरुआत की। यह गैर-लाभकारी पहल न सिर्फ उभरते फिल्मकारों को शिक्षा व मेंटरशिप देगी, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर फेलोशिप भी प्रदान करेगी।

इस पहल से ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा, कान ग्रां प्री विजेता पायल कपाड़िया, ऑस्कर विजेता साउंड डिज़ाइनर रेसुल पुकुट्टी, प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक सुभाष घई और आरएसवीपी फिल्म्स के संस्थापक रॉनी स्क्रूवाला जैसे फिल्म जगत के दिग्गज जुड़े हैं।

लोढ़ा फाउंडेशन के संस्थापक संरक्षक अभिषेक लोढ़ा के सहयोग से बनी स्क्रीन अकैडमी देश के प्रतिष्ठित फिल्म संस्थानों — एफटीआईआई (पुणे), एसआरएफटीआई (कोलकाता) और व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल (मुंबई) के विद्यार्थियों को फेलोशिप देगी। उन छात्रों को अवसर मिलेगा, जो प्रतिभाशाली तो हैं लेकिन आर्थिक कारणों से औपचारिक फिल्म शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।

अकैडमी से जुड़ी और जानकारी www.screenacademy.org पर उपलब्ध है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह पहल मुंबई फिल्म उद्योग के लिए बेहद प्रासंगिक और समयानुकूल है। ‘यह अकैडमी भारतीय सिनेमा को नई पीढ़ी के फिल्म निर्माताओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगी।’

इंडियन एक्सप्रेस समूह के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका ने कहा, ‘स्क्रीन अकैडमी मनोरंजन और संस्कृति में उत्कृष्टता को संस्थागत रूप देने की दिशा में साहसिक कदम है। हम एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना चाहते हैं, जो प्रतिभा को आगे बढ़ने का समान अवसर दे।’

स्क्रीन अकैडमी के फेलो को मेंटरशिप, मास्टरक्लास, इंटर्नशिप और शीर्ष स्टूडियो में व्यावसायिक मार्गदर्शन भी मिलेगा। इसके अलावा, प्रतिष्ठित ‘स्क्रीन अवार्ड्स’ का संचालन भी यही अकैडमी करेगी।

प्रियंका सिन्हा झा ने कहा, ‘अकैडमी सिनेमा, संगीत, रंगमंच, क्षेत्रीय सिनेमा और अन्य संबद्ध कलाओं में उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करने में निष्पक्षता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए कठोर मानदंड, श्रेणी और मूल्यांकन मानक निर्धारित करने का प्रयास करेगी।’

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन