Wimbledon Women Final 2025: आज (शनिवार 12 जुलाई) शाम ऑल इंग्लैंड क्लब के ग्रास कोर्ट पर पोलैंड की इगा स्वियातेक ने विंबलडन 2025 महिला सिंगल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। आठवें वरीयता प्राप्त स्वियातेक ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए फाइनल में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को सीधे सेटों में 6-0, 6-0 से एकतरफा अंदाज में हराकर अपना पहला विंबलडन खिताब और कुल छठा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। स्वियातेक के सामने अमांडा कहीं नहीं टिक पाईं, स्वियातेक ने शानदार जीत हासिल करने के लिए केवल 57 मिनट का समय लिया। इस ग्रैंडस्लैम में लगातार आठवीं बार पहली महिला चैंपियन देखने को मिली है।