---Advertisement---

बलूच आर्मी का पाक सेना पर बड़ा हमला, 29 जवानों की मौत

On: July 17, 2025 4:52 AM
---Advertisement---

इस्लामाबाद: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तान के क्वेटा और कलात में दो अलग-अलग हमलों में कुल 29 पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को मार गिराया है। संगठन के अनुसार, यह हमला उनकी स्पेशल यूनिट ‘फतेह स्क्वाड’ द्वारा किया गया, जो इंटेलिजेंस यूनिट ZIRAR की खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिया गया।

बलूच लिबरेशन आर्मी ने जानकारी दी है कि उसकी विशेष इकाई ‘फतेह स्क्वाड’ ने पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक आईईडी हमला किया। यह हमला एक सैन्य वाहन को निशाना बनाकर किया गया, जिसमें पाकिस्तानी सैनिक सवार थे। हमले के दौरान बस में सवार 27 पाकिस्तानी सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई। हमले के बाद कई अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

BLA ने कलात जिले के हजार गांजी क्षेत्र में भी एक और IED हमला किया। यह हमला एक पाकिस्तानी सैन्य वाहन को निशाना बनाकर किया गया। इस हमले में दो सैनिक मारे गए, जिससे दोनों हमलों में कुल मृतकों की संख्या 29 तक पहुंच गई। BLA के अनुसार, इस हमले में पाकिस्तानी सेना से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी नुकसान पहुंचाया गया है।

BLA ने स्पष्ट किया है कि जब तक बलूचिस्तान को स्वतंत्रता नहीं मिलती, तब तक पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जंग को जारी रहेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें