ख़बर को शेयर करें।

Fish Venkat‌ Death: तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन फिश वेंकट का 53 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। डॉक्टरों के अनुसार, वेंकट की हालत तब बिगड़ी जब उनकी दोनों किडनियों ने काम करना बंद कर दिया। फिश वेंकट का असली नाम वेंकट राज था लेकिन फैंस और जानने वाले उन्हें प्यार से फिश वेंकट कहा करते थे।

वेंकट को कुछ दिन पहले ही किडनी की दिक्कत बढ़ने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उन्हें बचाने की कई कोशिशों के बावजूद शुक्रवार को उनकी किडनी फेल कर गईं। परिवार ने बताया कि डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी, लेकिन परिवार इस मेडिकल प्रोसीजर का खर्च उठा पाने में असमर्थ रहा। लगातार डायलिसिस और वेंटिलेटर सपोर्ट के बावजूद वेंकट की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती रही और आखिरकार वह जिंदगी से जंग हार गए।

फिश वेंकट को उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और मजेदार किरदारों के लिए जाना जाता था। उन्होंने पवन कल्याण की सुपरहिट फिल्म ‘गब्बर सिंह’ में भी यादगार भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वे ‘हिप्पी’, ‘आदी’, ‘सुपरस्टार किडनैप’ जैसी कई चर्चित फिल्मों का हिस्सा रहे। तेलुगु सिनेमा में वे एक बेहद फेमस चेहरा थे, खासकर कॉमेडी सीन में उनकी डायलॉग डिलीवरी को फैंस काफी पसंद करते थे। फिश वेंकट के निधन से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस में गहरा शोक है। इंडस्ट्री के कई कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिए शोक जताया है। सभी ने उन्हें बेहतरीन कलाकार और एक नेकदिल इंसान बताया।