---Advertisement---

बिशुनपुरा: सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक कराने में गई महिला की जान

On: July 22, 2025 1:44 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरीकला अंबेडकर नगर में झाड़-फूंक के चक्कर में एक महिला की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलबसिया देवी(उम्र लगभग 50 वर्ष) पति भोला राम, को मंगलवार की सुबह सर्पदंश हुआ था। परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक के लिए ले गए। समय पर इलाज नहीं मिलने से महिला की स्थिति बिगड़ती चली गई और कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव का पंचनामा बनाकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार बांकी नदी के किनारे किया गया। घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

इस दुखद घटना को लेकर थाना प्रभारी राहुल सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अंधविश्वास के चलते अपनी जान जोखिम में ना डालें। उन्होंने कहा कि “श्रावण और भादो जैसे बरसात के मौसम में सांप या विषैले जीवों के काटने की घटनाएं बढ़ जाती है और यदि समय रहते इलाज न मिले तो मृत्यु तक हो सकती है। ऐसे में झाड़-फूंक के चक्कर में फंसने की बजाय तुरंत अस्पताल जाएं और विषरोधी दवाओं से इलाज कराएं।

थाना प्रभारी ने यह भी जानकारी दी कि किसी भी आपात स्थिति में लोग डायल 112 का उपयोग कर सकते हैं या सीधे उनके मोबाइल नंबर 6388600257 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद देने के लिए हम तत्पर हैं, लेकिन आमजन को भी समय पर सही निर्णय लेना आवश्यक है, ताकि किसी की जान बचाई जा सके। उन्होंने विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अनुरोध किया है कि वे सर्पदंश को मामूली ना समझें और तुरंत चिकित्सा सेवा लें।

इस विषय में बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सर्पदंश की घटना से मृत्यु हो जाना काफी दुखदाई है। मृतक के आश्रित को ससमय सरकारी गाइडलाइन के अनुसार सहयोग राशि का प्रावधान किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा: नगरपालिका चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, लाइसेंसधारकों को हथियार जमा करने का आदेश

गढ़वा: उपायुक्त ने जनसुनवाई में सुनी आमजनों की समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

रांची: जायसवाल बिजनेस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू से की मुलाकात, अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित

गढ़वा सदर की नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनीता देवी का बिशुनपुरा में भव्य स्वागत

विशुनपुरा: घटवरिया घाट मेला का उद्घाटन, विधायक अनंत प्रताप देव ने किया फीता काटकर शुभारंभ

गढ़वा: शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित, योजनाओं की धीमी रफ्तार पर डीसी ने जताई नाराजगी; अफसरों को चेतावनी