मधुपुर (देवघर) : स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मासिक बुजुर्ग स्वास्थ्य दिवस तथा तनाव मुक्ति शिवर का आयोजन किया जाना है। जिस क्रम में प्रशासक नगर परिषद मधुपुर सुश्री शिखा कुमारी के आदेशानुसार मधुपुर नगर परिषद क्षेत्र में संचालित अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर लालगढ़ एवं चांदवारी में दिनांक 16.09.2023 दिन शनिवार को मासिक बुजुर्ग स्वास्थ्य दिवस तथा तनाव मुक्ति शिविर वर का आयोजन किया गया।
यह शिविर मुख्य रूप से बुजुर्ग महिला एवं पुरुष के लिए आयोजन किया गया जिसमें उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की जांच की गई। इस शिविर में 100 से अधिक लाभुकों ने भाग लिया जिनमें ज्यादातर मानसिक तनाव ,बीपी ,शुगर आदि के रोगी अधिक पाये गये।जिनका शिविर में काउंसलिंग किया गया साथ ही मुफ्त बीपी ,शुगर ,ऑक्सीजन, हीमोग्लोबिन आदि की भी जांच की गई एवं मुफ्त दवा भी मुहैया कराया गया। बेहतर स्वास्थ्य के लिए अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में आयोजित योग में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया गया । एवं प्रत्येक लाभुकों के बीच ओ आर एस का भी वितरण किया गया एवं सभी से नशा मुक्त होने का निवेदन किया गया।
इस संचालित स्वास्थ्य शिविर अर्बन हेल्थ वैलनेस सेंटर लालगढ़ एवं चांदवारी में नगर मिशन प्रबंधक श्री विजय कुमार के द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई एवं उपस्थित लाभुकों से शिविर में उपलब्ध सेवाओं के बारे में जाना एवं इस शिविर का अधिक से अधिक लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करने का भी अपील किया।
इससे शिविर मे चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मार्गरेट ,जीएनएम मनोरमा कुमारी एवं पुष्पा कुमारी, एमपीडब्ल्यू विकास कुमार एवं नीरज कुमार, मो जावेद ,राजेंद्र वर्मा, मोहम्मद अली ,मोहम्मद शाहजाद एवं सैकड़ो लाभुक भी उपस्थित रहे।