---Advertisement---

गाजे बाजे व बोल बम के नारों के साथ 1000 कांवरियां बाबा बैजनाथ सेवा संघ की ओर से निशुल्क जाएंगे सुल्तानगंज

On: July 24, 2025 8:28 AM
---Advertisement---

श्रद्धालु कोच बस, छोटी गाड़ी और ट्रेन से जाएंगे बाबा नगरी ।

बाबा बैद्यनाथ कर रहे हैं सारे काम केवल नाम मेरा हो रहा है: विकास सिंह

जमशेदपुर:बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की बुधवार को डिमना रोड स्थित महेंद्र मैरिज हॉल में कांवर यात्रा को लेकर तैयारी बैठक संपन्न हुई । बैठक में मानगो क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने शिरक़त किया ।

बाबा बैधनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने कहा 25 जुलाई को कांवर यात्रा शुरू होगी । सोनारी के श्रद्धालु बाबा भूतनाथ मंदिर में एकत्रित होंगे । कदमा ,बिष्टुपुर, के श्रद्धालु रंकणी मंदिर के समीप एकत्रित होंगे और यात्रा में शामिल होकर सुल्तानगंज जाने वाले साकची एवं मानगो के लोग राजस्थान धर्मशाला के समीप एकत्रित होंगे । सभी लोग अपने गंतव्य स्थान से राजस्थान भवन पहुंचेंगे वहां में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा ।

सभी लोगों की उपस्थिति होने के बाद दोपहर 1:00 बजे गाजे बाजे, बोल बम के नारे और आतिशबाजी के बीच यात्रा में शामिल होने वाले शिव भक्त पैदल डिमना चौक के समीप पहुंचेंगे उसके बाद वहां पहले से मौजूद कोच बस छोटी गाड़ी से सुल्तानगंज के लिए रवाना होंगे । विकास सिंह ने कहा यात्रा की तैयारी पूरी हो गई है 1000 शिव भक्तों ने अपना पंजीयन कराया है पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक संख्या में यात्रा में शामिल रहेगी । विकास सिंह का कहना है कि उनका प्रयास है कि वैसे शिव भक्त जो बाबा बैद्यनाथ का दर्शन जलअर्पण करना चाहते हैं लेकिन किसी न किसी कारणवश में जा नहीं पाते वैसे सभी 1000 शिवभक्त रूपी फूलों को एक धागे में पिरोकर बाबा बैद्यनाथ को अर्पण करने का कार्य का वें प्रयास कर रहे हैं । पुरी यात्रा आठ दिनों की है कांवरिया पथ में यात्रा में शामिल हुए लोगों को ठहरने और विश्राम हेतु धर्मशालाएं आरक्षित की गई है रास्ते भर बाकी ताकि सुविधा उपलब्ध रहेगी । जमशेदपुर से निकलने के बाद पुरुलिया के जैन धर्मशाला में पहले पड़ाव होगा जहां संघ की तरफ से चाय पानी की व्यवस्था रहेगी । 26 जुलाई को सभी कांवरिया सुल्तानगंज पहुंचकर उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर बाबा नगरी की ओर प्रस्थान करेंगे 26 तारीख को रात्रि का पड़ा असरगंज के धांधीबिलारी धर्मशाला में है जहां मध्य प्रदेश के रीवा सहाय कलाकारों के द्वारा बाबा बैद्यनाथ की जीवन कथा को दर्शाया जाएगा । यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों को अपना अपना फोटो आईडी कार्ड जरूर अपने पास रखने का सुझाव दिया गया बारिश और अंधेरे से बचाव के लिए टॉर्च और एक प्लास्टिक की व्यवस्था करने की बात कही गई । बैठक में मुख्य रूप से विकास सिंह , किशोर बर्मन, विजय सिंह,अरविंद महतो,आशुतोष सिंह, सीता देवी, लक्ष्मी देवी,सिद्धेश्वरी देवी, छोटेलाल सिंह, दुर्गा दत्त सहित सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सीसीएल मुख्यालय में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम