गढ़वा: मुख्य कार्यक्रम स्थल पर 9.01 बजे होगा झंडोत्तोलन, बैठक में लिया निर्णय
गढ़वा: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गढ़वा, दिनेश यादव की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त 2025) के आयोजन के संबंध में बैठक किया गया। बैठक में मुख्य कार्यक्रम स्थल, टाउन हॉल का चयन करते हुए झंडोत्तोलन कार्यक्रम, मुख्य समारोह स्थल पर मंच का निर्माण, मुख्य समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, मुख्य समारोह स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड का मुद्रण एवं वितरण, प्रभात फेरी एवं परेड का आयोजन, राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास, स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद जवान के आश्रितों को सम्मानित, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित, मुख्य समारोह स्थल पर अग्निशमन की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्य समारोह स्थल पर विधि व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था/विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन एवं अन्य तैयारियों को लेकर कार्यक्रम का रूप रेखा तैयार करते हुए उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं को आमंत्रित करने को कहा गया। कार्यक्रम के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को दिया गया। ध्वनि विस्तारक यंत्र को लेकर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गयें। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को दिए गए कार्यों को सक्रिय होकर निर्धारित समय सीमा के अंदर करने एवं ससमय सभी को उपस्थित रहने का निर्देश दिया।
- Advertisement -