---Advertisement---

मझिआंव: सीओ ने अवैध गिट्टी लदा हाइवा किया जब्त

On: July 26, 2025 2:55 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवैध गिट्टी लदा हाइवा संख्या जेएच ओ 3 यूं /0375 को जप्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि मझिआंव व बिशुनपुरा मुख्य सड़क पर गिट्टी लदा हाइवा परिवहन करने के दौरान ‌सीओ प्रमोद कुमार ने जप्त किया है जो बिशनपुरा की ओर जा रहा था।

इधर सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि मैं क्षेत्र भ्रमण में निकला था। इसी दौरान मझिआंव व बिशुनपुरा मुख्य सड़क मार्ग के बीच गोपालपुर गांव के समीप शंका के आधार पर गिट्टी लदा एक हाइवा को रोका गया और साथ ही वाहन चालक से परिवहन से संबंधित कागजात की मांग करने पर तत्काल कोई कागजात चालक द्वारा नहीं दिखाया गया। इसके बाद सीओ द्वारा गिट्टी लदा हाइवा को जप्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया गया। जबकि हाइवा चालक बवन राम, परिवहन से संबंधित किसी भी तरह की कागजात मौके पर प्रस्तुत करने में असफल रहा। इधर हाइवा चालक बबन राम ने बताया कि डिमांड के अनुसार निजी कार्य हेतु  गिट्टी पलामू से लोड कर बिक्री करने के लिए बिशनपुरा की ओर जा रहे थे। जबकि अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से खनिजों की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जब्त गिट्टी लदा हाइवा को राजस्व संग्रह के दृष्टिकोण से अग्रतर कार्रवाई हेतु खनन विभाग को हस्तांतरित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में प्रतिबंधित नदियों एवं खनिज स्थलों से अवैध तरीके से उत्खनन नहीं करने दिया जाएगा। पकड़े जाने पर सत्यापन के पश्चात कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now