हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार स्थिति मनसा देवी मंदिर में रविवार को सुबह भीड़ के कारण भगदड़ मचने की खबर सामने आई है। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मंदिर में भीड़ ज्यादा बढ़ गई थी, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। कई लोग फिसलकर गिर गए और उनके ऊपर अन्य श्रद्धालु चढ़ते चले गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।
हादसे के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। अधिकारियों ने कहा कि भीड़ प्रबंधन में चूक की जांच की जा रही है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हादसे के समय मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जो दर्शन के लिए दूर-दराज से आए थे।