ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। स्थानीय गुरुकुल पब्लिक स्कूल शनिवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय एवं स्कूल शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सतत भविष्य हेतु विद्यालय को अभियान का नेतृत्वकर्ता बनाना है।

इस अवसर पर “इको क्लब फॉर मिशन लाइफ” का गठन किया गया। क्लब का नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार गिरि को सौंपा गया, जबकि रामकुमार वैध और अनुराधा चौबे को सहायक इंचार्ज नियुक्त किया गया। साथ ही कक्षा 1 से 8 तक के प्रत्येक विद्यार्थी को क्लब का सदस्य बनाया गया, जिससे उन्हें पर्यावरणीय जिम्मेदारियों से सीधे जोड़ा जा सके।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाया सराहनीय कदम, बच्चों ने लिया हरियाली का संकल्प

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के साथ मिलकर विद्यालय परिसर एवं अपने-अपने घरों के आसपास “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत पौधे रोपे। इस अभियान ने न केवल पर्यावरणीय जागरूकता को बल दिया, बल्कि माँ के प्रति प्रेम और सम्मान को भी एक नई दिशा दी।

विद्यालय की निदेशक संगीता राज ठाकुर ने कहा, आज का दिन हमारे लिए विशेष है क्योंकि बच्चों ने केवल एक पौधा नहीं, बल्कि अपने माँ के नाम प्रकृति को एक अमूल्य भेंट दी है।

प्राचार्य दीपक गिरि ने कहा, इको क्लब का गठन बच्चों को प्रकृति के करीब लाने और उनमें जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का प्रयास है। हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा न केवल पढ़े, बल्कि पर्यावरण का प्रहरी भी बने।

इस अवसर पर शिक्षक राम कुमार वैध, नेहा कुमारी, चंदा कुमारी, अनुराधा चौबे, विशाखा सिंह, ज्योति मिश्रा, मंटू कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *